धर्म संस्कृति
आखिर पांच सौ वर्षों का इंतजार खत्म हुआ : आशीष शर्मा
-
रजनीश शर्मा । | January 22, 2024 04:17 PM
हमीरपुर,
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने सोमवार को प्रभू श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य पर गांधी चौक हमीरपुर में आयोजित लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम व भंडारे में अपनी धर्मपत्नी साहित शिरकत की। उन्होंने हमीरपुर की जनता साहित प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव टेलीकास्ट देखा व प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। उन्होंने सभी को इस ऐतिहासिक दिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर उन्होंने भंडारे में जनता को प्रसाद भी वितरित किया। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि यह पूरे देशवासियों के लिए ऐतिहासिक पल है। माननीय प्रधानमंत्री के करकमलों से श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है, यह पूरे देशवासियों के लिए खुशी एवं भावुक क्षण रहे। जिस दिन का इंतज़ार देशवासी पांच सौ सालों से कर रहे थे, वह इंतज़ार आज खत्म हुआ। विधायक ने कहा कि गांधी चौक हमीरपुर पर बजरंग दल, युवाओं व अन्य सभी के सहयोग से भव्य कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर पूछे गए सवाल के जबाव में विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि मंदिर आधा अधूरा है, भगवान राम उन्हें अच्छे मार्ग पर चलने की बुद्धि दें। यह कोई राजनीति का विषय नहीं है और जो इस पर भी राजनीति कर रहे हैं प्रभु राम उनको सद्बुद्धि दें। हम सौभाग्यशाली हैं कि इस युग में पैदा हुए और राम मंदिर को पांच सौ सालों के इंतज़ार के बाद स्थापित होता साक्षात देख रहे हैं। कितने समय से पूर्वज इस लड़ाई को लड़ रहे थे जो आज उनके बलिदान के बाद इस भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों व देशवासियों को इस पावन दिवस की शुभकामनाएँ दी हैं। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी स्वाति जार, बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता साहित अन्य मौजूद रहे।
-
-